भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर इधर से नहीं तो उधर से आएगी / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
अगर इधर से नहीं तो उधर से आएगी
मकां में रोशनी हर एक दर से आएगी
हवा चली है लिए खुशबुओं को आँचल में
सुकून देगी यक़ीनन जिधर से आएगी
घिरे हैं दुख के घने अब्र मेरे आँगन में
ख़ुशी की रौ किसी दिन फिर सहर से आएगी
अँधेरी रात के दिल में उमीद भरने दो
दिये की रौशनी हर एक घर से आएगी
भले फलों से अभी डालियाँ सजी हैं नहीं
मगर है धूप तो छाया शज़र से आएगी