भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर ख़ामोश रह कर अश्क पीना आ गया होता / अशोक रावत
Kavita Kosh से
अगर ख़ामोश रह कर अश्क पीना आ गया होता,
तुम्हें भी सर उठा कर आज जीना आ गया होता.
उलझने में अगर तूफ़ान से देरी न की होती,
किनारे पर तुम्हारा भी सफ़ीना आ गया होता.
निडर हो कर जो अपनी राह पर चलते चले जाते,
तुम्हारी हर मुसीबत को पसीना आ गया होता.
अगर तुम छोड़ देते ख़्वाहिशों की जी हज़ूरी तो,
उसूलों से निभाने का करीना आ गया होता.
कसक को भूल जाते दर्द को मरहम बना लेते.
तुम्हें हर ज़ख़्म अपने आप सीना आ गया होता.
हमें भी क्या ज़रूरत थी कि हर पत्थर परखते हम,
निगाहों में अगर कोई नगीना आ गया होता.