भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर मेघ गरजे बरसता नहीं / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
अगर मेघ गरजे बरसता नहीं
अभी चीन देखो सुधरता नहीं
चले चाल गन्दी घिनौनी कहो
कभी सामने में अकड़ता नहीं
सभी गालियाँ ही उसे दे रहे
कहें आप है यह विफलता नहीं?
करे पीठ पीछे सदा घात वह
बुरा ढंग अपना बदलता नहीं
बढ़ा हाथ आगे करे दोस्ती
मगर धूर्तता से निकलता नहीं
मरे लोग लाखों, बचे मर रहे
बड़ा संगदिल है पिघलता नहीं