भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर मैं जानता है इश्क़ में धड़का जुदाई का / मीर 'सोज़'
Kavita Kosh से
अगर मैं जानता है इश्क़ में धड़का जुदाई का
तो जीते जी न लेता नाम हरगिज़ आशनाई का
जो आशिक़ साफ़ हैं दिल से उन्हीं को क़त्ल करते हैं
बड़ा चर्चा है माशूक़ों में आशिक़-आज़माई का
करूँ इक पल में बरहत कार-ख़ाने को मोहब्बत के
अगर आलम में शोहरा दूँ तुम्हारी बेवफ़ाई का
जफ़ा या मेहर जो चाहे सो कर ले अपने बंदों पर
मुझे ख़तरा नहीं हरग़िज बुराई या भलाई का
न पहुँचा आह ओ नाला गोश तक उस के कभू अपना
बयाँ हम क्या करें ताले की अपने ना-रसाई का
ख़ुदाया किस के हम बंदे कहावें सख़्त मुश्किल है
रखे है हर सनम इस दहर में दावा ख़ुदाई का
ख़ुदा की बंदगी का ‘सोज’ है दावा तो ख़िलक़त को
वले देखा जिसे बंदा है अपनी ख़ुदनुमाई का