भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर मैं जीना चाहता हूँ / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय
Kavita Kosh से
अगर मैं जीना चाहता हूँ
सांस लेनी होगी मुझे
श्वसनीय वायु
अगर मैं जीना चाहता हूँ
खाना होगा मुझे
खाने लायक खाना
अगर मैं जीना चाहता हूँ
पीना होगा मुझे
पीने लायक पानी
अगर मैं जीना चाहता हूँ
सोना और जगना होगा मुझे
केवल सोना नहीं
अगर मैं जीना चाहता हूँ
प्यार करना होगा खुद से और दूसरों से मुझे
और खड़ा होना होगा युद्ध के खिलाफ