भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर हाल दुनिया का यों ही रहेगा / ऋषिपाल धीमान ऋषि

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर हाल दुनिया का यों ही रहेगा
तो कैसे यहां आदमी जी सकेगा।

मेरी ही तरह तू भी पागल बनेगा
अगर रंग इंसानियत का चढ़ेगा।

सफ़र में है इंसां, सफ़र में रहेगा
नहीं रूह को गर ठिकाना मिलेगा।

नहीं हंस सकोगे दिवानों पे फिर तुम
तुम्हें दर्द दिल का पता जब चलेगा।

नहीं है तमन्ना गले वो लगाये
बड़ी बात होगी जो पहचान लेगा।

हरिक सम्त है धूप मतलब की फैली
ये रिश्तों का अंकुर भला क्या बचेगा।

मुझे लूटकर तू बड़ा खुश है लेकिन
तू रोयेगा जब कोई तुझको ठगेगा।