भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर है ज़िंदगी तो ज़िंदगी बोलती जाए / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
अगर है ज़िंदगी तो ज़िंदगी बोलती जाए ।
उदासी और तन्हाई में कोई गीत तो गाए ।
ख़्याली आँच पर रक्खी हुई वो केतली खोलो,
कि जिससे भाप के परचम उड़ें, माहौल गरमाए ।
मुझे मु्स्कान के बदले मिलीं आँसू की सौगातें,
मेरे दिल ने ये चाहा था कहीं से रोशनी आए ।
कहाँ मज़बूतियों का शोर था बाज़ार से घर तक,
कहाँ कमज़ोरियाँ इतनी कि सन्नाटा भी गिर जाए ।
न आई नींद तो फिर कैसे आते उसकी बातों में,
दिखाने को तो रातों ने भी अवसर ख़ूब दिखलाए ।
हवा के ज़ोर के आगे बहुत चंचल है पानी भी,
कभी मौसम का रुख देखे, कभी लहरों में आ जाए ।
तुम्हारी याद ही अपनी उम्मीदों का सिरहाना है
सँभाला है इसी ने जब भी दिल के ज़ख़्म गहराए ।