भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगस्त के बादल / सुरेन्द्र स्निग्ध
Kavita Kosh से
ऊँची
विशाल
हरी-भरी पहाड़ियों के
चौड़े कन्धे पर
शरारती बच्चों की तरह
लदे हुए हैं
अगस्त के बादल
दूध से भरे
भारी थन से
या चाँदनी से लबालब कटोरे से
छलक-छलक रहे हैं
अगस्त के बादल
मेरे मन मस्तिष्क में
तुम्हारी याद की तरह सघन
और बरस जाने को आकुल
आतुर
घिर रहे हैं
मन मिजाज़ पर
अगस्त के बादल।