भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अचिर मही है / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ धर्म के पथ पर पडते सहज सत्य के चरण यहाँ ?
वाणी के विपरीत आजकल होते हैं आचरण यहाँ ।

दुखी विश्व-बन्धुत्व मनुजता के सनीर दृग रहते हैं-
छोड समन्वयवाद आत्मकेन्द्रण का होता वरण यहाँ ।

इच्छाओं का पथ असीम है तू कब तक चल प्येगा ?
अचिर मही पर, नहीं किसी को मिल पाती चिर शरण यहाँ ।

हो न रंच अभिमान सतत परिवर्तन की इस बेला में,
जैसे जीवन हुआ सुनिश्चित वैसे निश्चित मरण यहाँ ।

चिकनी-चुपडी बातों के पंछी कलरव करते रहते,
और स्वार्थ की धूल कर रही धूमिल अन्तःकरण यहाँ ।

दुःखद माया से विरक्ति के देते तो उपदेश रहे,
निकल सका पर कौन तोडकर सघन मोह आवरण यहाँ ?

सत्य समन्वित प्रखर साधना अब जीवन में कहाँ रही ?
नित्य खोखले संसकारों का होता है अनुकरण यहाँ ।