भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छाइयाँ बची ही रहेंगी ज़हान में / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
अच्छाइयाँ बची ही रहेंगी ज़हान में
होगा बुरा किसी का न हिन्दोस्तान में॥
जो बात है यहाँ पर कहीं भी नहीं वह बात
हम भारतीय हैं तो रहेंगे गुमान में।
हर ओर राम ही हैं खड़े देख लीजिए
हर वक़्त कृष्ण राह दिखाते निदान में।
कश्मीर भारती के हिमालय का ताज है
झंडा फहर रहा है जहाँ आसमान में।
सबको समझना बंधु सनातन का काम है
पैदा हुए सभी हैं इसी ख़ानदान में।
इस्लाम, सिक्ख और इसाई हो या हिन्दू
मजहब सभी हैं ख़ूब यहाँ इत्मिनान में।