भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छा हुआ किनारा कटाव में आ गया / अफ़ज़ल गौहर राव
Kavita Kosh से
अच्छा हुआ किनारा कटाव में आ गया
दरिया रूका हुआ था बहाओं में आ गया
करवट बदल के साँस लिया था ज़मीन ने
और आसमान यूँही तनाव में आ गया
हैरत है चंद बर्फ़ के फूलों के बोझ से
किस तरह ये पहाड़ झुकाव में आ गया
चौपाल की भड़कती कहानी के शौक़ में
क्या जाने कौन कौन अलाव में आ गया
सोचा था अब की बार किनारे पे जाऊँगा
दरिया भी मेरे साथ ही नाव में आ गया