भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अच्छी बात वही जिसको मर्ज़ी अपनाती है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अच्छी बात वही जिसको मर्ज़ी अपनाती है।
बात वही गंदी जो सब पर थोपी जाती है।

मज़्लूमों का ख़ून गिरा है, दाग़ न जाते हैं,
चद्दर यूँ तो मुई सियासत रोज़ धुलाती है।
 
रोने चिल्लाने की सब आवाज़ें दब जाएँ,
ढोल प्रगति का राजनीति इसलिए बजाती है।

फंदे से लटके तो राजा कहता है बुजदिल,
हक़ माँगे तो, जनता बद’अमली फैलाती है।

सारा ज्ञान मिलाकर भी इक शे’र नहीं होता,
सुन, भेजे से नहीं, शाइरी दिल से आती है।