भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अच्छे अच्छों की जान लेता है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अच्छे अच्छों की जान लेता है।
इश्क़ जब इम्तेहान लेता है।

बात सबकी जो मान लेता है।
छोड़ सबकुछ मसान लेता है।

वही रहता है अब नगर में जो,
बेच कर घर दुकान लेता है।

फ़न वो देता है जिस को भी सच्चा,
पहले उस का गुमान लेता है।

ये निशानी है खोखलेपन की,
ख़ुद को ख़ुद ही बखान लेता है।

जब भी लगता है रोग पैसों का,
सब से पहले थकान लेता है।