भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छे लोग / राजेश कमल
Kavita Kosh से
मैंने कहा
करोड़ों लोग भूखे हैं
उनहोंने उन्होंने कहा
तो?
मैंने कहा
रोज़-ब-रोज़ आ रही है बलात्कार की खबर
उन्होंने कहा
तो?
मैंने कहा
हत्याएँ बढ़ रही हैं दिन ब दिन
उन्होंने कहा
तो?
मैंने कहा
आपकी जीभ मेरी थाली तक आ रही है
उनहोंने कहा
तो?
मैंने कहा
आप भोसरीवाले है
उनहोंने कहा
तो?
मैंने कहा
शहर में आसाराम बापू आ रहे है
उनहोंने कहा
अच्छा