Last modified on 4 अगस्त 2019, at 03:21

अजनबी / विस्टन ह्यु ऑडेन / नरेन्द्र जैन

समुद्र तट पर बनी कॉटेज के बरामदे में
विपरीत सीमान्तों पर सहसा जाग उठते हैं
पुरुष और स्‍त्री

पुरुष स्‍नानागार में प्रविष्‍ट होता है और देखता है कि
स्‍त्री का भीगा हुआ टूथब्रश
वहाँ पड़ा है

स्‍त्री बरामदे से बाहर आती है
और कोरे पृष्‍ठ पर
खुली पुरुष की
नोटबुक देखती है

सूर्य समुद्र की सतहों तक
व्‍याप्‍त होते रहता है
आसमान बिल्‍कुल ज़र्द

पुरुष और स्‍त्री
अपने जीवन के विपरीत ध्रुवान्तों पर
तट की कॉटेज में
जाग उठते हैं सहसा

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नरेन्द्र जैन