भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अजीब नुक़्ते कमाल नुक़्ते / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
अजीब नुक़्ते कमाल नुक़्ते
वबाल दुनिया वबाल नुक़्ते
करेंगे बे-शक़ करेंगे हक़ से
अज़ीयतों पर सवाल नुक़्ते
तिरी कमी सी खले है बेहद
न कर हमें यों निढाल नुक़्ते
तिरी वजह से कसा-कसी है
कराएगा क्या ज़िदाल नुक़्ते
कसम से बेहद बुरा हुआ ये
हुआ किधर है हलाल नुक़्ते!
कहीं न आदत ख़राब कर दें
नवाज़िशों को सँभाल नुक़्ते
‘बर-ए-लबे-जां* प दाएं बाज़ू'
ग़ज़ब दिखे है तू माल,नुक़्ते!
न मैं ग़ज़लगो न तू ही शाइर
उसी का सब है जमाल नुक़्ते
बताएं तुझको तो क्या बताएं
किया किसी ने वो हाल नुक़्ते!