भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अड़वो / विनोद स्वामी
Kavita Kosh से
कुण कैवै
अड़वो डरावै
अड़वै री बांह में
ईंडा दिया एक चिड़ी
म्हींनो होग्यो
अजे हाथ कोनी हलायो अड़वै!