भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अड़ी रही / सुदर्शन प्रियदर्शिनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मांगते मांगते
मेरी मैं -मर
गई - पर
मैं नहीं मरी ...
 
दीठ सी
जिन्दगी
दीठों की
तरह
अंदर अड़ी रही ...
 
चाहा था
जिन्दगी
चले अपने -आप
उछलती -फलांगती
छलांगे-लगाती
पर खड़ी रही
बैसाखियों पर
अड़ी - अड़ी ....
 
आज कैसे -तैसे
ले आई हूँ
तेरे द्वार
उखड़ी - बिखरी
मरी मरी ....