भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अतिवाद और अतिचार के बीचों-बीच / परिचय दास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अतिवाद और अतिचार
के बिचों-बीच
एक
सर्वानुमति का सहज रास्ता निकालिए :
यही विवेका का विन्यास है ।
हाम्रे विचार से क्रांति की अतिरंजकता
एक प्रतिगामी तथ्य है :
वैसे ही,
जैसे
विचार की अराजकता को पालना-पोसना
मनुष्य, समाज और राजनीति को उल्टी दिशा में
ले जाना है ।