भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अति प्रिय सुंदर / भव्य भसीन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अति प्रिय सुंदर श्याम मनोहर,
मम रसना तेरो नाम पुकारे।
रसिक अधर रस ये बरसावन,
श्रवण सुरस नैना कजरारे।
वदन सुलज्जित रूप लुभावन,
कमल कपोलन कुंतल सावन।
अलक कपोल योग सुहावन,
उर बैजन्ती स्वछंद विहारे।
अति प्रिय सुंदर...
तुम गुण आगर ललित किशोर,
प्राणपति मेरे हे चित्तचोर।
मैं हूँ दासी सदा तुम्हारी,
तुम हो मेरे एक सहारे।
अति प्रिय सुंदर