भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अतीत ? / रोज़ा आउसलेण्डर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या बीत गया?
नहीं कभी नहीं बीतेगा !
हम अमर हैं मगीकान<ref>रेड इण्डियनों का विलुप्त मगीकान क़बीला, जो कभी न्यूयार्क के इलाके में रहता था</ref> कबीले के प्रतिनिधि
प्राचीन और नई नस्ल के लोग

पृथ्वी और रेत और आकाश
आकाश और सूरज की लपट

दुनिया में खूबानियाँ हैं
बाँसुरीवादक बाँसुरी बजा रहे हैं

आ जाओ, आओ गले लग जाएँ
इस पृथ्वी और आकाश के

रूसी भाषा से अनिल जनविजय द्वारा अनूदित

शब्दार्थ
<references/>