भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अतीत से भविष्य में / प्रेरणा सारवान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अतीत की
उन ऊँची पहाड़ियों पर
जहाँ प्रेम का
नीला समुंदर
हिलोरें भरता है
तुम मुझे
सपनों का
छोटा - घर बना दो
मुझे चाहिए
एक ऐसा संसार
जहाँ आकाश से
फूल गिरें
सितारों की धरती हो
जहाँ पेड़ों पर
चाँद उगता हो
मुझे जीने दो
सपनों की दुनिया में
बाहर मत निकालो
मत धकेलो
भविष्य की खाई में
मुझे जीने दो
सपनों की दुनिया में।