Last modified on 13 नवम्बर 2017, at 20:45

अतृप्त इच्छाएँ / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

शौचालयों मेंलिखे
क्लासरूम में लिखे
जुगुप्सा जगाते शब्द
अखबारों में
खुजराहो सरीखी यौवनायें
पत्रिकाओं में उद्धृत कामशास्त्र
खबरें ऊलजलूल
फैशन-परेड
समर-कलेक्शन
तरह-तरह के प्रॉडक्ट
कल्पनाओं को जगाते,
उत्तेजित करते लहू
छू लेने को,
पा लेने को
वो सब अनुपलब्ध
जो दिखता हुआ भी
नहीं दिखता
हाथ आता हुआ भी
हाथ नहीं आता
सरसराते हुए क्षण
निकल जाते हैं हाथों से
आँखों से
हाय! हम ना हुए
एक ही नाव के सवार
रोज यही गीत गाते हैं
बुझे-बुझे दिन बिताते हैं
हर रात खाली जाल को
उनींदे-से उठाते हैं
नींद की लहरों पर
सो जाते हैं।