भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अथक / राजुला शाह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने को बिना सुने
ना जाने कब से
बोल रही थी
मैं
जब देखा
तुम चुप हो।
जाने कब से
मैं बोल रही थी
और तुम चुप थे।
उस क्षण
तमाम शब्द
चुक कर
खिड़की के बाहर
कच्ची सड़क पर
बजरी से बिछ गये

बाहर
रोड रोलर के शोर में,
भीतर
तुम्हारा अनकहा
गड़गड़ाने लगा।