भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अदना सी शिकस्त ने सताया मुझको / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
अदना सी शिकस्त ने सताया मुझको
लेकिन तभी वक़्त ने जगाया मुझको
लो डूबता हूँ सुबहे-द्रखशां के लिए
सूरज ने तपाक से बताया मुझको।