भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अदावतों में जो ख़ल्क़-ए-ख़ुदा लगी हुई है / फ़ैसल अजमी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अदावतों में जो ख़ल्क़-ए-ख़ुदा लगी हुई है
मोहब्बतों को कोई बद-दुआ लगी हुई है

पनाह देती है हम को नशे की बे-ख़बरी
हमारे बीच ख़बर की बला लगी हुई है

कमाल है नज़र-अँदाज करना दरिया को
अगरचे प्यास भी बे-इंतिहा लगी हुई है

पलक झपकते ही ख़्वाहिश ने केनवस बदला
तलाश करने में चेहरा नया लगी हुई है

तू आफ़ताब है जंगल को धूप से भर दे
तेरी नज़र मेरे ख़ेमे पे क्या लगी हुई है

इलाज के लिए किस को बुलाइए साहब
हमारे साथ हमारी अना लगी हुई है