भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अदीब जानसेवेर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अदीब जानसेवेर
Edip Cansever.jpg
जन्म 08 अगस्त 1928
निधन 28 मई 1986
उपनाम Edip Cansever
जन्म स्थान इस्ताम्बूल, तुर्की
कुछ प्रमुख कृतियाँ
दोपहर के बाद (1947), नियमित दिरलिक (1954), गुलनार के फूल का गुरुत्वाकर्षण (1957), आशाविहीन पार्क (1958),

गश्त (1959), एंटीगोन कहाँ है (1961), डाक अभी बाक़ी है (1964), गन्दा अगस्त (1966), त्रासदियाँ (1970), मैं रूही बेय हूँ, मैं कैसी हूँ (1976)प्रेम और अन्तर्ज्ञान (1977) आदि कविता-संग्रह

विविध
तुर्की कविता में इनकी पहचान रूढ़िगत काव्य रूपों के बड़े विरोधी और आधुनिक क्रान्तिकारी काव्य-रूपों के समर्थक के रूप में है। ‘द्वितीय नववादी’ आंदोलन के एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, लेकिन इनकी कविताएँ उनके समकालीनों की तरह दुरूह नहीं हैं। अदीब जानसेवेर पुराने इस्ताम्बुल के कापालीचारशी (भूमिगत विशाल बाजार) में कालीन और एंटीक्स (Antiques) बेचते थे। उनकी कविताओं में ऐसी फरोशग़ाह, ख़रीद-फरोख़्त, दुकानदार, अनजाने ग्राहक, लोगों से बातचीत आदि का जिक्र अक्सर आता है। यहाँ प्रस्तुत कविताओं के चयन उनके समग्र से किया गया है।
जीवन परिचय
अदीब जानसेवेर / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ