Last modified on 31 मई 2017, at 11:59

अनुपम मिश्र को याद करते हुए / भास्कर चौधुरी

पानी ने जोड़ा
अनुपम को दुनिया से
अनुपम ने पानी जोड़ा पानी से
सचमुच पानी ही थे अनुपम
उनके तलाबों की तरह भरे हुए लबालब
पानी से तरबतर थे उनके सम्बंधों के खेत
गाँव शहर और देश की सीमा से परे
हरे हरे...