भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुभव - १ / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
अपने मन के अनुसार ही
लोग उठायेंगे बोझ, बीती हुई बातों का
कुछ को याद रहेगा पूरा का पूरा जीवन
कुछ को कुछ दिन पहले का भी नहीं
जिनको याद रहेंगी पुरानी बातें
उनका ही अनुभव विस्तृत होगा
विस्तृत अनुभव है विस्तृत प्रकाश
सामथ्र्य सब कुछ खोज डालने की
चुप बैठे नहीं रह सकते अनुभवी आदमी
जानते हैं वे हर सीमा और शक्ति प्राणी की
एक मार्ग दर्शन मिलता है उनसे
जबकि मार्ग में वे खुद होते नहीं।