भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुभव - २ / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
हर कहानियां कहने वाला
हमेशा ऊंचे पत्थर पर बैठना पसंद करता है
और आज मुझे जो भी कहना पड़ता है
सब कुछ बराबरी पर रहकर
फिर भी सुनने वाला कोई नहीं
सभी अपने अनुभवों का सम्राट बनना चाहते हैं
दूसरों के अनुभव जैसे उन्हें झुका देंगे
ये पहाड़ कभी भी टस से मस नहीं होंगे
इन पर चाहे पेड़ बैठे या कुहासा या बर्फ
बाकी चीजों को ही इनके इर्द-गिर्द घूमते रहना होगा
फिर भी पहाड़ तो पहाड़ ही है, कोई नाव नहीं
और हम अपनी तुलना नाव से करें तो क्या बुरा
जीवन की स्थिरता से तितली अच्छी है
पूरी स्वतंत्रता से दोनों पंख खोले हुए
रास्ते में उडऩे में कोई अड़चन नहीं
मधुमक्खियों का अनुभव भी छोटा सा
इतना भर कि आज उन्होंने कितना मधु एकत्र किया है
फिर भी यह हमारे लिए कितने काम का है।