अनुराधा सिंह का जन्म 16अगस्त 1971 को ओबरा जलविद्युत पावर प्लांट, उत्तरप्रदेश में हुआ।
इनकी शिक्षा दयालबाग शिक्षण संस्थान आगरा में हुई । इन्होंने मनोविज्ञान और अंग्रेजी साहित्य में स्नात्तकोत्तर किया है।
कुछ समय तक केन्द्रीय विद्यालय, भोपाल और गुना में अध्यापन कार्य किया।
’क्वांटम कांसेप्ट्स एण्ड सोल्यूशन’ नामक संस्था का संचालन।
विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में कविता और अनुवाद कार्य प्रकाशित।
इस समय मुंबई में प्रबंधन कक्षाओं में बिजनेस कम्युनिकेशन का अध्यापन कर रहीं हैं।
इनका एक कविता संग्रह -‘ईश्वर नहीं नींद चाहिए’ भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित हो चुका है।