भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुसंधान / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
कितनी प्यारी है सास
जो
बहू को बहू नहीं समझती
और बहू
सास को सास नहीं!
यह पीढ़ियों का अंतर है
या आपसी समझ का
वर्षों से इस पर
रिसर्च हो रही है
और जो कर रहे हैं
अनुसंधान
उनकी शादी नहीं हुई है