अनूप सेठी / परिचय
जन्मः१० जून १९५८ गांव दरवैली ज़िला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश
शिक्षाः एमए एमफिल (हिन्दी) तक धमर्शाला (हि प्र ) और अमृतसर (पंजाब) में। हिंदी में विसंगतिमूलक नाटक विषय पर शोध।
कायर्क्षेत्र : कुछ महीने अध्यापन। कुछ वर्ष आकाशवाणी में। उसके बाद एक, और अब दूसरे वित्त संस्थान में।
लेखन : करीब बीस बरसों से। कविताएं लगभग सभी महत्वपूर्ण पत्रिकाओं और कुछ संकलनों में। दो पूणर्कालिक नाटक। एक का कुछ जगह मंचन हुआ है। बात कुछ बनी नहीं इसलिए छपवाया नहीं। कुछ अर्सा नव भारत टाइम्स के लिए नियमित और अन्यत्र छिटपुट नाटय समीक्षा। पहल के लिए वोल शोयन्का के एक नाटक का अनुवाद। तिब्बती लोक कविताओं के अनुवाद तनाव का एक अंक। इधर-उधर कुछ और अनुवाद भी। कुछ एक कहानियां। रेखांकन में भी रूचि। कुछ रचनाओं का मराठी में अनुवाद हुआ है।