भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तरंग / थीक न्हात हन / सौरभ राय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मैं हो और मैं तुम हूँ
नुमायाँ है कि हम अन्तरंग हैं

तुम अपने भीतर एक फूल सींचते हो
कि मुझे रूप मिले
मैं अपनी गुफाओं के झाले झाड़ता हूँ
कि तुम्हें मिल सके रोशनी;

मैं तुमसे टिका हूँ
और तुम टिके हुए हो मुझसे

मैं हूँ कि तुम्हें शान्ति मिले
तुम हो कि मुझे मिल सके ख़ुशी!

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सौरभ राय