भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तर्दाह / पृष्ठ 29 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रोका किसने प्रेमी को
जलते वियोग-ज्वाला में ?
खोते किसने रोका है
शशि को पयोदमाला में ? ।।१४१।।

 लो, तुम भी जलो इसी में
मैं तो जल रहा अकेला
आओं, हम चलें विपिन में
जग का तज निखिल झमेला ।।१४२।।

जा, जा हट जा ओ पगली!
क्यों मुझे सताने आयी?
मेरी बुझती ज्वाला को
तू और जलाने आयी  ! ।।१४३।।

अच्छा, अच्छा आ सुन ले
मूर्खे! न रूठ तू मुझ से
निस्सीम शांति सुखदायिनि
संदेश भेजता तुझ से -- ।।१४४।।

"बस्ती थी बसी उजाड़ा
निर्दयी ! बढ़ी है पीड़ा
बनकर वेदना अपरिमित
फैली अतीत की क्रीड़ा ।।१४५।।