भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अन्तर्दाह / पृष्ठ 35 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
Kavita Kosh से
जल भरे बड़े छालों पर
आओ संतोष मुझे है
फूटेंगे, चीख बढ़ेगी
पर, इसका दोष तुझे है ।।१७१।।
अन्तस्तल के छालों का
अब पीव अश्रु बन गिरता
निःश्वास पवन के कारण
इन आँखों में घन घिरता ।।१७२।।
ओ नील गगन !अब तुम भी
मेघों में चाँद छिपाकर
रोओ मेरे हे संगी !
वर्षा मिस अश्रु गिराकर ।।१७३।।
वह हँसी और मधु-मदिरा
इन अधरों पर आने दो
जीवन की शरद समा पर
फिर से बसंत छाने दो ।।१७४।।
सुख-स्वाति-बूँद-सी बरसो
मेरे सूखे जीवन में
जग-प्रेम बने मुक्तामणि
मेरे सीपी - से मन में ।।१७५।।