भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तर्विरोध / अजित कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घोंघा है कीड़ा एक
गिजगिजा, गंदा, गीला, घिनौना ।
शंख है उसी का घर-
शुभ्र, सुदृढ़, मंगलमय, पवित्र ।

जीवन वहीं
जहाँ परस्पर विरोध ।