भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अन्धेरे में भी कोहरा हो गया है / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
अन्धेरे में भी कोहरा हो गया है,
हमारा दर्द दोहरा हो गया है ।
सुनो ! आवाज़ मेरी सुन रहे हो,
सुना है वक़्त बहरा हो गया है ।
हमारा हाल यूँ तो ठीक ही है,
ज़रा-सा ज़ख़्म गहरा हो गया है ।
शलभ ! अब तो हमारे सोचने पर,
बड़ा संगीन पहरा हो गया है ।