{{KKRachna
|
पेट में लगी थी गोली, अन्ना गई मर ।
छर्रा धँसा उसकी शबीह में, मरी अन्ना ।
दो और दो चार, मर गई अन्ना ।
एक ही थी उसके बाँह, मर गई अन्ना ।
क्षय से, कुकुरमुत्तों से मरी अन्ना ।
औचक बमबारी से मरी अन्ना।
हिचकी से, नजले से, अन्ना गई मर ।
दे दिया गया था ज़हर, अन्ना गई मर ।
खाया बीमार एक केकड़ा, मरी अन्ना ।
चावल सफ़ेद और अण्डे, मरी अन्ना ।
गन्धक और सँखिया, मरी अन्ना ।
अन्ना गई मर क्योंकि थी वह ना-उम्मीद ।
अन्ना जो मरी उसका मर्ज़ न था रुमानी ।
अन्ना गई मर एक सिफ़लिस के घाव से ।
अँग्रेज़ी भाषा से अनुवाद : गिरधर राठी