अन्याय के विरुद्ध / असंग घोष

जब भी कभी
उठकर खड़ी होती हूँ
अन्याय के विरुद्ध
तुम्हारे ख़िलाफ़
तो—
मुझे ही घुमाया जाता है निर्वस्त्र
देखने को गुप्तांग
तुम्हारी ही माँ-बहनों सदृश्य

बुझाना चाहते हो
अपनी कुंठाओं की हवस
ढलकर / जात्याभिमान के साँचे में
लेकिन
नहीं बेचती मैं / अपनी नारी-धर्मिता को
तुम जैसे भेड़ियों / दरिन्दों के हाथ
एक तरफ़ / तुम्हारी ही
माँ-बहन और बेटियाँ
उर्वशी और अप्सरा बन / करती हैं नृत्य
फाइव-स्टार होटलों में
बन के कालगर्ल और कैबरे डांसर
करने को धनोपार्जन—
इस सभ्यता की लँगड़ी दौड़ में / वह—
पाश्चात्य सभ्यता की प्रतीक है
जो मारती है तमाचा
तुम्हारी 'सभ्यता के गाल पर'
पूछना चाहती हूँ
तुम्हीं से एक सवाल— चरित्रवान कौन?
मैं या कि वो?

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.