भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना दामन देख कर घबरा गए / नक़्श लायलपुरी
Kavita Kosh से
अपना दामन देख कर घबरा गए
ख़ून के छींटे कहाँ तक आ गए
भूल थी अपनी किसी क़ातिल को हम
देवता समझे थे धोका का गए
हर क़दम पर साथ हैं रुसवाइयां
हम तो अपने आप से शरमा गए
हम चले थे उनके आँसू पोंछने
अपनी आँखों में भी आँसू आ गए
साथ उनके मेरी दुनिया भी गयी
आह वो दुनिया से मेरी क्या गए
'नक़्श' कोई हम भी जाएँ छोड़ कर
जैसे 'मीरो' 'ग़ालिबो' 'सौदा' गए