भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना दीवाना बना कर ले जाए / 'आफ़ताब' हुसैन
Kavita Kosh से
अपना दीवाना बना कर ले जाए
कभी वो आए और आ कर ले जाए
रोज़ बुनियाद उठाता हूँ नयी
रोज़ सैलाब बहा कर ले जाए
हुस्न वालों में कोई ऐसा हो
जो मुझे मुझ से चुरा कर ले जाए
रंग-ए-रुख़्सार पे इतराओ नहीं
जाने कब वक़्त उड़ा कर ले जाए
किसे मालूम कहाँ कौन किसे
अपने रास्ते पे लगा कर ले जाए
'आफ़ताब' एक तो ऐसा हो कहीं
जो हमें अपना बना कर ले जाए