भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना बन कर साथी मेरा छीन ले गया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
अपना बन कर साथी मेरा छीन ले गया
मेरे हिस्से की सब खुशियाँ बीन ले गया
जिस को अपना समझा था वह जाते जाते
आंखों से सारे सपने रंगीन ले गया
ऊपर वाले ने तो खुशियाँ जी भर बाँटी
दिल का चयन मुझे कर के ग़मगीन ले गया
यार बुत बने तो बन जाऊँ बुतपरस्त मैं
पर वो यादें अपनी सभी हसीन ले गया
मुझ से दूर फ़लक पर जा कर किया बसेरा
रहूँ कहाँ जब कोई मेरी जमीन ले गया
रिश्ता बड़ा पुराना ख्वाबों की दुनियाँ से
इसीलिये सपने सब बेहतरीन ले गया
इज़्ज़त पैरों पर रख दी थी उस के फिर भी
घर की इज़्ज़त वो कर के तौहीन ले गया