भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी तमाम तुच्छताओं के साथ / विजय सिंह नाहटा
Kavita Kosh से
अपनी तमाम तुच्छताओं के साथ
कैसे दाखिल किया जाऊंगा
महानता के वृत्त मे?
जहाँ सरलीकृत पथ नहीं
न ही लचीलेपन का पड़ाव
अनुग्रह की मंज़िल नहीं जहाँ
कैसे अपनी
जाग्रत अहम्मन्यताओं के साथ
आमंत्रित पुकारा जाऊंगा?
अंतिम अचूक उपाय के बतौर
करूंगा अपना कद ऊंचाइयों से भी बेहद ऊंचा
बिना झुके जिसके मस्तक पर
चहलकदमी करती रहे
हमारे समय की तथाकथित महानता।