Last modified on 26 मई 2017, at 15:18

अपनी धुन के पीछे चल / धीरज कंधई

दुनिया क्या कहती कहने दे
तू अपनी मस्ती रहने दे
तू न जरा अपने पथ से टल
तू अपनी धुन के पीछे चल
बाधाएँ आएँ आने दे
विपदाएँ आएँ आने दे
हँस हँस काँटों पर धर चल
तू अपनी धुन के पीछे

जो जी में हो जग में कर जा
अपनी धुन के पीछे मर जा
होगी तेरी कामना सफल
तू अपनी धुन के पीछे चल।