भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपनी पलकें वो बंद रखता है / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपनी पलकें वो बंद रखता है
जाने कैसी पसंद रखता है

ख़ुद को कहता है आसमाँ पैमा
कितनी ओछी कमंद रखता है

मारा जाएगा देखना इक दिन
क्यूँ दिल ए दर्दमंद रखता है

साथ वाले ख़फा ख़ता ये है
क्यूँ इरादे बुलंद रखता है

धूप से सामना न हो जाए
घर से दरवाज़े बंद रखता है