भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी बेकारी ने यह काम किया / सांवर दइया
Kavita Kosh से
अपनी बेकारी ने यह काम किया।
घर छोड़ हर गली तक बदनाम किया।
यहां नहीं, चलो वहां मिल जायेगी,
इसी उम्मीद में भूगोल नाप लिया!
दस्तूरे-दफ़्तर देखा है अजीब,
पूछ्ते- पहले कहीं कुछ काम किया?
लाख बार ढूंढ़ा, नाम नहीं पाया,
हमने तो अख़बार सुबह-शाम लिया।
अब किससे, कहां, किस तरह करें बात,
इतना समझा हमें सरेआम दिया!