भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी बेटी के लिए-3 / प्रमोद त्रिवेदी
Kavita Kosh से
अवतरित होती हो तुम
हमारी बोली में,
वाणी में!
भाषा से परे चुपचाप और
अचानक ही चली आती हो
आँखों में भर आए
पानी में!
कितनी-कितनी स्थितियों-स्मृतियों में
कितने-कितने तरह से ढलती हो तुम
कहानी में।
जितनी हो दूर हमसे
पास भी हो उतनी ही
फ़ासले हैं तो कैसे हैं ये
अपनी दरमियानी में।