Last modified on 14 मार्च 2010, at 13:20

अपनी बेटी के लिए-4 / प्रमोद त्रिवेदी

ज़िन्दगी में होने चाहिए कुछ स्वाद
कुछ रस-कुछ ऊर्जा
टूटनी नहीं चाहिए लय।

माना भोलेपन का नहीं है समय
न ही समय है आलाप के विस्तार का
है यह शुद्ध हिसाबी-किताबी समय
तब भी थोड़ी तो बनी ही रहनी चाहिए
जीवन में बेवकूफ़ियाँ