Last modified on 14 मार्च 2010, at 13:21

अपनी बेटी के लिए-5 / प्रमोद त्रिवेदी

आँखों में भी
होता है नमक
पर स्वाद होता है
अलग ही

आँखों का नमक
कर देता है
सारे स्वाद को
सारहीन